[ad_1]
एसोसिएशन ऑफ ज्योग्राफर्स बिहार एवं झारखंड (एजीबीजे) का 25वां अधिवेशन और दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार पटना विश्वविद्यालय, पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बार सेमिनार का थीम ‘जलवायु परिवर्तन, कृषि पद्धतियां एवं खाद्य सुरक्षा’ था। सेमिनार के दौरान कु
.
सेमिनार में झारखंड से 35 शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में वर्ष 2025 के अधिवेशन सह राष्ट्रीय सेमिनार के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई। भूगोल विभाग, मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को अध्यक्ष और भूगोल विभाग, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. आले अली को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आगामी अधिवेशन 2025 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में डॉ. सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित होगा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कमला प्रसाद ने डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. आले अली को बधाई दी। डॉ. आले अली की इस उपलब्धि को कोल्हान विश्वविद्यालय और भूगोल जगत के लिए गर्व का विषय माना गया। करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, भूगोल विभाग की प्राध्यापिका डॉ. फरजाना अंजुम, शिक्षक डॉ. पसारुल इस्लाम, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सैयद साजिद परवेज़, प्रो गौहर अजीज, वहीदुल्लाह, मोहम्मद खालिद और कॉलेज के सभी शिक्षकों ने डॉ. आले अली को शुभकामनाएं दीं।
[ad_2]
Source link