[ad_1]
हरियाणा के पानीपत जिले में फसल अवशेष जलाने के लगातार मामले आ रहे हैं। सरकार के उठाए हुए कदमों के खिलाफ किसान अपने खेतों में अवशेष जल रहे हैं। किसान ने कहा कि हमें अगली फसल लेने के लिए मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अवशेष इकट्ठा करने की जगह नहीं किसान विकास पुत्र कृष्ण ने बताया कि मेरी फसल कटे हुए काफी दिन हो गए थे। मैंने बार-बार कोशिश की की सरकार की तरफ से जो सुविधा दी जा रही है। उससे मैं अपनी फसल के अवशेष इकट्ठा करके खेत से बाहर निकाले, परंतु खेत सूख रहा था, इसलिए मजबूरन मुझे अवशेष जलाने पड़े। उन्होंने कहा कि किसान के पास इतनी जगह नहीं होती कि यह अवशेष इकट्ठा करके कहीं रख सके। कृषि अधिकारी ने दी शिकायत कृषि विकास अधिकारी ने आज तीन किसानों पर एफआइआर दर्ज करवाई। मामले के अनुसार गांव ग्वालडा के किसान ओम पुत्र रमेश पर कृषि विकास अधिकारी अक्षय कुमार ने एफआईआर दर्ज करवाई। कृषि विकास अधिकारी अक्षय कुमार के आदेश पर ही गांव नौल्था के किसान एवं विकास पुत्र कृष्ण एवं संदीप पुत्र राम रतन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। चालान कर वसूला था जुर्माना इसके अतिरिक्त एक आने वाले गांव बुडशाम के किसान मोहित पुत्र दिलावर पर 3 तारीख को चालान कर जुर्माना वसूला गया था उसमें कृषि विभाग ने मेरी ड्यूटी लगाई गई। मैने थाना समालखा में जाकर किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। बुड़शाम गांव खण्ड इसराना के तहत आता है।
[ad_2]
Source link