[ad_1]
खूंटी में 77 लाख का अफीम धराया; दो गिरफ्तार
खूंटी पुलिस ने तोरपा बाजार टांड स्थित शशिभूषण साहु के घर 15.550 किलोग्राम अफीम बरामद किया है। वहीं इस मामले में जोडन नाग और अल्बर्ट कंडीर को गिरफ्तार किया है। दोनों शशिभूषण साहु के घर किराएदार के रूप में रहते थे।
.
जानकारी के मुताबिक खूंटी एसपी गुप्त सूचना मिली की हेन्देहस्सा का रहने वाला जोडन नाग अपने किराए के मकान में अफीन रखा हुआ है। वहीं उसका दोस्त भी आया हुआ है। दोनों अफीम को बेचने के लिए तत्काल बाहर ले जाने की फिराक में है।
प्राप्त सूचना के वेरिफिकेशन के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने छापेमारी करते हुए शशिभूषण नाग के घर से दोनों को अरेस्ट किया।
14 लाख नगद सहित बाइक भी बरामद
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के क्रम में 15.550 किग्रा अफीम के साथ-साथ 14 लाख 58 हजार रुपए नगद, एक R15 मोटरसाईकिल, एक KTM duke मोटरसाईकिल, एक स्कूटी सहित पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने अपनी-अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हम अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध अफीम का कारोबार करते हैं। इस संबंध में तोरपा थाना में मामला दर्ज किया गया है। बरामद अफीम की बाजार में कीमत 77,75,000 रुपए हैं।
[ad_2]
Source link