[ad_1]
बहादुरगढ़ के सिद्दीपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के सिद्दीपुर गांव में विवाहिक समारोह में पहुंचे रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भाजपा सरकार पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण के लिए केवल पराली को दोष देना बंद करे सरकार। सरकार
.
समाधान की दिशा में करें बजट का प्रावधान
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में पराली प्रदूषण का इतना बड़ा स्रोत नहीं है। प्रदूषण के लिए केवल पराली और किसानों को दोष नहीं देना चाहिए। सरकार द्वारा किसानों को पराली का ठोस समाधान देने की दिशा में बजट का प्रावधान करना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने हाल ही में प्रदूषण करने वाले किसानों की फसल नहीं खरीदने के फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं।
फसल ना खरीदने का नियम गलत
दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि किसान की फसल नहीं खरीदने का नियम गलत है। 2 साल तक किसान की फसल नहीं खरीदने के नियम पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि क्या सरकार प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री संचालकों पर भी बिक्री का प्रबंध लगाएगी, क्योंकि फैक्ट्री संचालक तो सक्षम होते हैं। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि किसान की फसल खरीदने पर रोक लगाना ठीक नहीं है।
प्रदेशभर में सियासी घमासान मचा
प्रदूषण रोकने की दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। बता दें कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पराली जलाने वाले किसानों की फसल 2 साल तक नहीं खरीदने की बात कही थी, इसे लेकर प्रदेश भर में सियासी घमासान मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link