[ad_1]
मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के सुशांत सिटी में शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुरैना के जौरा निवासी दीपांशु शर्मा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दीपांशु सुभारती यूनिवर्सिटी के बीडीएस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। दीपांशु के दोस्त नितिन सांगवान न
.
यूपी में ड्रग ऑफिसर रहे हैं पिता दीपांशु के पिता हिमांशु शर्मा मुरैना, जौहरा में रहते हैं। पिता डॉ. हिमांशु शर्मा यूपी गर्वमेंट में ड्रग ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं। रामपुर सहित अन्य जिलों में उनकी पोस्टिंग रही है। दीपांशु वर्तमान में सुभारती विवि में बीडीएस में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। इसी सुभारती विवि से दीपांशु ने एमडी बीडीएस की पढ़ाई की थी। बाद
7 साल पहले हुई थी शादी लगभग सात साल पहले दीपांशु की बालाघाट मध्यप्रदेश निवासी आरसी मिश्रा से शादी हुई थी। दोनों के दो साल की बेटी दिया शर्मा भी है। बताया जाता है कि लंबे समय से पति, पत्नी में विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण पत्नी आरसी बेटी को साथ लेकर दीपांशु से अलग रह रही है। पत्नी ने दीपांशु के खिलाफ मुकदमा भी कराया हुआ है। जिसकी लगातार कोर्ट में तारीखें लग रही थीं। इसकी वजह से दीपांशु काफी तनाव में रहता था।
मेरठ से ही की दीपांशु ने पढ़ाई दीपांशु के दोस्त ने बताया कि पिछले 4 महीने से दीपांशु यहां सुशांत सिटी मेरठ में किराए के फ्लैट में अकेला रहता था। इससे पहले वो नीलकंठ में रहता था। 2015 में दीपांशु ने इसी सुभारती एमडी बीडीएस किया था। इसके बाद वो मध्यप्रदेश अपने घर लौट गया। जहां उसने एक साल तक अपना क्लीनिक चलाया। बाद में पति, पत्नी में विवाद बढ़ने लगा तो दीपांशु मेरठ वापस आ गया। यहां उसने सुभारती विवि में नौकरी शुरू कर दी। सुभारती में ही हुई थी नितिन से दोस्ती नितिन और दीपांशु की दोस्ती सुभारती विवि में ही पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसलिए दोनों अक्सर मिलते बातें करते थे। शुक्रवार को भी दीपांशु ने सुबह लगभग 8 बजे नितिन को मैसेज कर शाम को फ्लैट पर मिलने बुलाया था। एएसपी अंतरिक्ष जैन से बताया कि दिपांशु की शादी सात साल पहले आरसी मिश्रा के साथ हुई थी। दोनों की एक बेटी दिया शर्मा है। दंपती के बीच दो वर्षों से विवाद चल रहा है, मामला कोर्ट में है। कई महीनों से पत्नी द्वारा कोर्ट से नोटिस भेजे जा रहे थे। इस कारण दीपांशु तनाव में था। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
[ad_2]
Source link