[ad_1]
नूंह जिला परिषद की बैठक में मौजूद पार्षद।
हरियाणा के नूंह में शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक जान मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई। इसमें 8 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इतना ही नहीं बैठक में जिला परिषद् के सीईओ अमित कुमार व जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों स
.
बैठक में जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा जारी की गई लगभग 8 करोड़ रुपए की राशि से सभी पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्य कराने के लिए सभी पार्षदों की सहमति से मंजूरी दे दी गई है। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद बैठक के दौरान जिला पार्षदों की समस्याओं और उनकी विकास से संबंधित बातों को सुना जिसको लेकर कई पार्षदों द्वारा शिकायत करते हुए बताया कि कई अधिकारी जिला पार्षदों के फोन तक नहीं उठाते।
इससे वो अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करा पाते। जान मोहम्मद ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी जिला पार्षदों के फोन को हलके में न ले। कोई भी पार्षद अपने काम के लिए नहीं बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता की आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि वे तीसरी बार पार्षद बनने वाले पहले जिला पार्षद बने हैं। जो भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर जिला प्रमुख बने हैं उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बिल्कुल कोताही नहीं बरती जाएगी। सभी अधिकारी विकास कार्यों को समय पर और पारदर्शिता के साथ कराने में अपना सहयोग दें।
[ad_2]
Source link