[ad_1]
नई दिल्ली: सलमान खान पर विवाद थमा भी नहीं था कि शाहरुख खान को भी धमकी मिल गई. मुंबई पुलिस की जांच से पता चला कि उन्हें जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली थी, वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने शख्स के नाम पर केस दर्ज कर लिया है और उनसे मामले में पूछताछ कर रही है. जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जो इसे 1994 की फिल्म ‘अंजाम’ और ‘काले हिरण’ से जोड़ती है.
फैजान खान पेशे से एक वकील हैं, जो रायपुर में रहते हैं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, जांच से पता चला कि शाहरुख खान को धमकी भरा मैसेज उनके फोन से आया था, जिसकी पुष्टि पुलिस अधिकारी संतोष सिंह ने पीटीआई से की थी. मुंबई पुलिस ने जांच के लिए रायपुर गई थी और फैजान खान से पूछताछ की थी. फैजान ने दावा किया कि पिछले हफ्ते उनका फोन खो गया था और उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी
शाहरुख खान के फैंस और पुलिस इसलिए भी परेशान है, क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकी बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को मिली धमकियों के बाद मिली है, जिसके लिए कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग जिम्मेदार है, जो 1999 के काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को आरोपी मानता है. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान को मिली धमकी गंभीर है, क्योंकि फैजान खान का शाहरुख खान से पुराना विवाद है.
शाहरुख खान की फिल्म से जताई थी आपत्ति
फैजान ने रायपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका फोन चोरी हो गया था और शाहरुख खान के खिलाफ धमकी भरे कॉल को अपने खिलाफ साजिश बताया. वे बोले, ‘मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने शिकायत दर्ज कराई थी. मैंने मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया. उन्होंने मुझसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की.’ फैजान ने आगे बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की 1994 की फिल्म ‘अंजाम’ में एक डायलॉग को लेकर शाहरुख खान के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म में ‘हिरण शिकार’ का निगेटिव तरीके से जिक्र है.
बिश्नोई समुदाय का करीबी है फैजान खान
फैजान खान का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उनका फोन चुराया है, वह उनकी पिछली शिकायत को सलमान के खिलाफ मौजूदा धमकियों से जोड़कर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है. वे कहते हैं, ‘मैं राजस्थान से हूं. बिश्नोई समुदाय से मेरी दोस्ती है. हिरण की रक्षा करना उनके धर्म में है, इसलिए अगर कोई मुसलमान हिरण के बारे में ऐसा कुछ कहता है तो यह गलत है. इसलिए मैंने आपत्ति जताई.’ उन्होंने आखिर में कहा, ‘मेरे फोन से जिसने भी कॉल किया है, यह जानबूझकर किया है. मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश है.’
Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 17:10 IST
[ad_2]
Source link