[ad_1]
राशन डिपो पर छापा मारने पहुंची टीम।
हरियाणा के करनाल की विकास कॉलोनी व चार चमन में सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सरकारी राशन डिपो पर बड़ी अनियमितताओं का खुलासा हुआ। पांच डिपो की जांच में भारी मात्रा में राशन सामग्री गायब पाई गई है। जांच के दौरान पता चल
.
छापेमारी का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर शेर सिंह ने किया। उनके साथ सब-इंस्पेक्टर सुभाष, खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार और इंद्र संधू, सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और एएसआई तरूण भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से राशन डिपो की बारीकी से जांच की, जिससे डिपो संचालकों में हड़कंप मच गया।
डिपो के बाद मौजूद टीम और लगी भीड़।
कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया डिपो होल्डर
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर इंद्र संधू ने बताया कि करनाल के किसी भसीन नाम के व्यक्ति के डिपो से चार अन्य डिपो की स्पलाई अटैच है। एक डिपो विकास कालोनी में है और तीन डिपो चार चमन में है और एक मार्किट में है। इन डिपो पर कई क्विंटल गेहूं कम पाया गया है और अन्य सामग्री भी गायब मिली है। जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो सामान कम मिला। जिसके बारे में डिपो होल्डर से बात की गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। रिपोर्ट तैयार करके आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
डिपो के अंदर रखा बाजरा।
डिपो होल्डरों में फैली दहशत
इस छापेमारी के बाद से करनाल के सभी राशन डिपो होल्डरों में खलबली मच गई है। सरकारी राशन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लोगों में भी रोष है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link