[ad_1]
मॉस्को. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से शानदार जीत हासिल की है. इसके लिए उनको दुनिया भर के कई देशों के नेताओं से बधाई मिल रही है. मगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ किया कि वो फिलहाल अभी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने नहीं जा रहे हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने की योजना नहीं बना रहे हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ओवल ऑफिस में दूसरा कार्यकाल हासिल करने की राह पर हैं. ट्रंप ने जीत भले ही हासिल कर ली है मगर उनका शपथ ग्रहण समारोह जनवरी में होगा.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से पहले राष्ट्रपति पद पर जो बाइडेन ही काम करते रहेंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेसकोव ने मीडिया से कहा कि ‘मुझे राष्ट्रपति पुतिन के ट्रंप को बधाई देने की किसी भी योजना के बारे में पता नहीं है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक ऐसे अमित्र देश के बारे में बात कर रहे हैं जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है.’ मास्को ने दर्जनों देशों को ‘अमित्र’ के रूप में नामित किया है, जो रूस के हितों के लिए शत्रुतापूर्ण माने जाते हैं. इसमें आर्थिक प्रतिबंध लगाना और यूक्रेन का समर्थन करना शामिल है क्योंकि वह रूस के के खिलाफ खुद में शामिल है.
अमेरिका ने यूक्रेन में संघर्ष को भड़काया
यूक्रेन में चल रहे युद्ध का जिक्र करते हुए पेसकोव ने कहा कि ‘अमेरिका इस संघर्ष को बढ़ावा देता है और इसमें हिस्सा लेता है. अमेरिका इस विदेश नीति को बदलने में सक्षम है. यह किया जाएगा या नहीं और यह कैसे किया जाएगा, यह आप और मैं जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद देखेंगे.’ पेसकोव ने कहा कि क्रेमलिन के नेता ट्रंप के साथ संपर्क कायम करने के लिए खुले हैं. पेसकोव ने कहा कि रूस में अधिकारियों को संपर्क कायम करने की दिशा में पहला कदम उठाने के बारे में कहना नहीं चाहिए.
जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई दी
इस बीच कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप को चुनावी जीत के लिए बधाई दी. जेलेंस्की ने दुनिया के मामलों में ताकत के जरिये से शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की. अपने चुनाव अभियान के दौरान, ट्रंप ने यूक्रेन में युद्ध से निपटने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के तरीके की आलोचना की. ट्रंप ने दावा किया कि अगर वह अभी भी पद पर होते, तो रूस कभी भी पूरे पैमाने पर हमला शुरू नहीं करता. पुतिन और जेलेंस्की दोनों के साथ अपने अच्छे संबंध का दावा करते हुए, ट्रम्प ने दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने पर पदभार ग्रहण करने से पहले यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने का वादा किया.
Tags: America News, Donald Trump, US Election, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 18:03 IST
[ad_2]
Source link