[ad_1]
गिरफ्तार किया गया आरोपी व पुलिस टीम
पानीपत जिला पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाकर नशा तस्करों व सप्लायरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 किलो गांजा सप
.
पकड़े गए थे दो नशा तस्कर एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने बीते 9 अप्रैल को समालखा में अनाज मंडी गेट पर नाकाबंदी कर बाइक सवार दो नशा तस्कर आरोपी कृष्ण व श्रवण निवासी लोढ़ा बस्ती समालखा को 30 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों आरोपी नशा तस्करों ने बताया कि शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए ये काम किया। उन्होंने बताया कि उक्त गांजा अपनी बस्ती निवासी देवीलाल से 2 लाख 10 हजार रुपए में खरीदा था। आरोपियों ने नशा सप्लायर देवीलाल को 10 हजार रुपए नगद देकर बाकी पैसों की उधार की थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी नशा सप्लायर देवीलाल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
आरोपियों से बरामद हुए 2500 रुपए
इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नशा सप्लायर देवीलाल ने गांजा सप्लाई करने की उक्त वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह उक्त गांजा उड़ीसा में अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी ने गांजा बेचकर हासिल की 10 हजार की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 2500 रुपए बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी नशा सप्लायार देवीलाल को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link