उपेंद्र तिवारी
दुद्धी विंढमगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से छठ महापर्व मनाया गया।नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे चौथे दिन उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व सम्पन्न हुआ।इसके पूर्व गुरुवार को सांध्यकाल मे अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतधारी महिलाएं रातभर नदियों, जलाशयों के किनारे वेदी बनाकर बैठी रही। कहीं पूरी रात जागरण में लोग झूमते रहे तो कही महिलाओं ने रातभर छठी मईया का गीत गाते रहे। वहीं शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे अर्घ्य देना शुरू हुआ जो घंटो चलता रहा। छठ पूजा का कार्यक्रम का आयोजन दुद्धी तहसील मुख्यालय के प्राचीन शिवाजी तालाब, विंढमगंज सततवाहिनी नदी के तट पर, अमवार, लउवा नदी, कैलाश कुंज द्वार मल्देवा, धनौरा लकड़ा बांध, ठेमा नदी दिघुल,कनहर नदी टेढ़ा, सहित विभिन्न घाटों पर किया गया था।छठ पूजा कार्यक्रम को देखते हुए दुद्धी एसडीएम निखिल यादव व सीओ स्वयं विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते रहे तो वहीं उनकी प्रशासनिक टीम भी जगह -जगह छठ घाटों पर मौजूद रहे