[ad_1]
लूणकरणसर-नापासर ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनाया गया है। अब नए चुनाव होने तक सरपंच पालिका अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमारपाल गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
.
राज्य की भजनलाल सरकार ने बीकानेर जिले के स्थानीय निकायों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। जिले की दो ग्राम पंचायतों को पालिका के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही पंचायतों के सरपंच पालिका अध्यक्ष बन गए है। उप सरपंच को उपाध्यक्ष और पंचों को पार्षद माना जाएगा।
स्वायत्त शासन विभाग के आदेश के मुताबिक बीकानेर जिले में नापासर और लूणकरणसर ग्राम पंचायतों को चतुर्थ श्रेणी की पालिका घोषित किया गया है। लूणकरणसर पालिका में ग्राम पंचायत लूणकरणसर का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र, चक 300-700 आरडी, ढाणी भोपालराम, कालावास, उच्छंगदेसर, जोगियासन, कंकड़इच्छा, कलकल, मुकलेरा आदि को शामिल किया गया है।
वहीं नापासर में नापासर ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण इलाके को सम्मिलित करते हुए इसे अब पालिका घोषित कर दिया गया है। नापासर में आसपास के गांवों को जोड़ने के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इन दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच को पालिका अध्यक्ष बनाने के आदेश के साथ ही क्षेत्र के नेताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है।
ग्राम पंचायत से पालिका अध्यक्ष बनने से अब अतिरिक्त बजट मिलने के साथ ही शहरी विकास पहले से अधिक हो सकेगा। ग्राम पंचायत में जहां सरपंच ही निर्णय करते थे, वहीं अब पालिका अध्यक्ष के साथ ही एक अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति भी होगी। ऐसे में ग्राम सेवक के बजाय अधिशासी अधिकारी काम करेंगे।
[ad_2]
Source link