[ad_1]
जिले की राजगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बैरासर छोटा व बैरासर बड़ा में सर्दी के मौसम में भी पेयजल समस्या है।
जिले की राजगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बैरासर छोटा व बैरासर बड़ा में सर्दी के मौसम में भी पेयजल समस्या हो रही है। गांव में करीब तीन महीने से पेयजल समस्या बनी हुई है। ग्रामीण परेशान होकर महंगी रेट पर पानी के टैंकर मंगवाने पर मजबूर हो रहे हैं। पेयजल समस्य
.
ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से जगह-जगह पानी के चैम्बर खुले पड़े हैं। पाइप लाइन में पानी नहीं आता है। जब थोड़ा बहुत पानी आता है तो खुले पड़े चैम्बरों की वजह से बदबूदार व गंदा पानी आता है। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण जांगिड़ ने बताया कि मिठ्ड़ी गांव में बनी बड़ी टंकी व लंबोर पम्प हाउस से पानी साफ नहीं आता है। पानी में डाली जाने वाली दवा भी समय पर नहीं डालते हैं, जिसके चलते पानी गंदा व बदबूदार आता हैं।
पानी की टंकी की सफाई भी समय पर नहीं होती है। खुले पड़े चैम्बर में कई पशु व पक्षी गिर जाते है, जिनको लंबे समय पर बाहर नहीं निकालने से पानी बदबूदार आता है। पेयजल सप्लाई की जिम्मेदारी एलएनटी कम्पनी की है। जिसकी जांच के लिए जलदाय मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त कम्पनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच करवाएंगे।
[ad_2]
Source link