[ad_1]
विपक्षी मेरे खिलाफ माहौल बना रहे, बोले- रणधीर सिंह
13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारठ में सभा करेंगे। पार्टी की ओर से इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। सारठ में भाजपा ने रणधीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी इन्हीं के पक्ष में वोट मांगने के लिए सभा में आ रहे हैं।
.
प्रधानमंत्री के आगमन और चुनाव को लेकर सारठ के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि मुझे तीसरी बार जनता आशीर्वाद दे।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सारठ की जनता वोट इसलिए मुझे नहीं दे कि मैं भाजपा का प्रत्याशी हूं। वोट मुझे इसलिए मिले, क्योंकि मैंने सारठ के विकास को लेकर लगातार काम किया है।
कोरोना में जब सब घर में तब मैं लोगों के बीच उन्होंने कहा कि कोरोना काल का समय जब एक भी नेता साथ के लोगों के बीच नहीं जाते थे, उस समय मैंने अपने विधानसभा वासियों की मदद की। खुद अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल भिजवाना, उनके इलाज में मदद करना हमारी प्राथमिकता थी। यही नहीं, कोरोना कारण जो लोग मर गए थे, उनका अंतिम संस्कार भी मैंने करवाया।
अप्रवासी मजदूरों के लिए किया काम बातचीत के क्रम में कहा कि झारखंड के बाहर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए सारठ के लोगों को मैंने उनके घर पहुंचाया। ऐसे अप्रवासी मजदूरों को मैंने आर्थिक रूप से भी मदद की। इन सभी कार्यों को लेकर जनता मुझे फिर से विधायक बनाने जा रही है। मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरफ से आश्वस्त हूं। इस चुनाव में मेरा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है लेकिन एक हउआ बनाया गया है।
लेकिन इस तरह का माहौल हर बार चुनाव में तैयार किया जाता है। मेरे विपक्षी का हाल यह होता है कि मतगणना के दिन दोपहर 12 के बाद काउंटिंग हाल से स्वतः चले जाते हैं। उन्हें आभास हो जाता है कि उनकी हार निश्चित है।
[ad_2]
Source link