[ad_1]
फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा होती है. यहां मौके मिलना आसान नहीं है. खासकर बॉलीवुड में, जहां हीरोइनों का सपना लिए कई लोग इस इंडस्ट्री में कदम रखते हैं. शुरुआत में कई लोगों को कड़ी चुनौतियों और अपमान का सामना करना पड़ता है. इन सबका सामना करते हुए, कुछ ही लोग अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं. ऐसी ही एक बॉलीवुड स्टार हीरोइन हैं, जिनको एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी ने ये कहकर आलोचना की थी, “तुम एक्टिंग नहीं कर सकती हो.” लेकिन इस खूबसूरत स्टार ने उन शब्दों को नजरअंदाज करके कड़ी मेहनत की और आज वो बॉलीवुड की टॉप स्टार्स में से एक बन चुकी हैं. अब उनकी हर फिल्म करोड़ों रुपये कमा रही है.
कौन हैं ये स्टार
नोरा फतेही वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने “Ittage Rechipodam” और “Manohari” जैसे गानों से धमाल मचाया. उनका सपना था यश राज फिल्म्स जैसी बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में काम करने का. लेकिन उस समय उन्हें इस कंपनी की फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला. हालांकि, नोरा ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी. भले ही उन्हें अपनी करियर में बड़े हिट फिल्म्स नहीं मिले, लेकिन उन्होंने वो स्टारडम और क्रेज़ हासिल किया जो किसी भी हीरोइन के पास हो. आज वो सिर्फ 5 मिनट के रोल के लिए भी जबरदस्त फीस चार्ज करती हैं.
नोरा ने खोला करियर के बारे में राज
मेलबर्न में आयोजित इंडियन फेस्टिवल में नोरा ने अपनी शुरुआत के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे यश राज फिल्म्स द्वारा रिजेक्ट किए जाने से वो कितनी आहत हुई थीं. “एक बार मैंने यश राज फिल्म्स के लिए ऑडिशन दिया था. मैंने हफ्तों तक डायलॉग्स सीखे थे. ऑडिशन के बाद मुझे बहुत आत्मविश्वास महसूस हो रहा था. मैंने सोचा था ‘मैंने अच्छा किया’. लेकिन उन्हें मुझे फिर से कॉल नहीं किया. उन्होंने मुझे ये फीडबैक दिया कि मैं उतना अच्छा नहीं कर पा रही थी. जब मैंने ये सुना, तो मुझे गुस्सा आया और मैंने अपना फोन तोड़ डाला,” नोरा ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से कहा.
नोरा ने कहा कि कुछ फिल्म्स से उन्हें अवसर नहीं मिले और वो फ्लॉप हो गईं, लेकिन अब वो सोचती हैं कि ‘क्या मैंने इन चीजों के लिए इतना रोया था? क्या मैंने फोन बेकार में तोड़ा?’ उन्होंने कहा, “वो फिल्म्स शायद मेरी शुरुआती करियर को नुकसान पहुंचा सकती थीं. अब मैंने इन सबके बारे में सोचना बंद कर दिया है.”
भारत आई थीं सिर्फ 5 हजार रुपये लेकर
यह हॉट ब्यूटी जो कनाडा से भारत आई थीं, उनके पास केवल 5 हजार रुपये थे और शुरुआत में उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वह सिर्फ एक अंडा और ब्रेड से अपना पेट भरती थीं, लेकिन अब उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान एक आइटम सॉन्ग डांसर और एक्ट्रेस के तौर पर बना ली है. उन्होंने अच्छी कमाई भी की. उन्होंने “Street Dancer 3D”, “Bhuj: The Pride of India”, “Madgaon Express”, “Bharat”, और “Crack” जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. अब वो किसी भी फिल्म में 5 मिनट के गाने के लिए ₹2 करोड़ चार्ज करती हैं. आज वो अपनी जिंदगी का खूब आनंद ले रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति ₹40 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:21 IST
[ad_2]
Source link