[ad_1]
बैजू बावरा नाटक का चंदेरी के स्थानीय कलाकारों ने जनजातीय संग्रहालय भोपाल में मंचन किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार गुरुवार की देर रात चंदेरी पहुंचे, जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में 40 कलाकारों ने भाग
.
बता दें, चंदेरी में जन्मे बैजू बावरा महान संगीतकार थे। संगीत के माध्यम से उन्होंने देशभर में ख्याति प्राप्त की थी। बैजू बावरा का जन्म चंदेरी में हुआ था इसी वजह से चंदेरी के लोग संगीत व नाटक के क्षेत्र में बैजू बावरा को मानते हैं। स्थानीय लोगों ने बैजू बावरा के जीवन पर आधारित नाटक का बुधवार को मंचन किया।
रंगमंच के कलाकारों के साथ गए कोऑर्डिनेटर असद अहमद, अनस उर्हरमान,रजत कंचन रामलखन सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। चंदेरी में शानदार स्वागत करने वाले शहर के गणमान्य नागरिक वरिष्ठ एडवोकेट इदरीश खान पठान, सैयद शाहनवाज हाशमी, एडवोकेट तनवीर जाफरी लताफत बेग मिर्जा, शमीम उर्हरमान,अनीस उल्ला खान, अतीश नेता प्रताप सेन आदि लोगों ने स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने शहर चंदेरी का नाम रौशन करने पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट इदरीश खान पठान ने कहा कि इन बच्चों ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है और हम सभी शहर चंदेरी के नागरिक इन सभी का बराबर हौसला अफजाई करते रहेंगे।
[ad_2]
Source link