[ad_1]
हरियाणा के पानीपत जिले में एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर दूसरे गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। रास्ते में एक निजी स्कूल की बस ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके प
.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा। साथ ही स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मोनिका (30-32) के रुप में हुई है। वह कुटानी गांव में रहती थी। वह पीजीटी मैथ की टीचर थी। उसकी ड्यूटी फिलहाल नारायणा गांव में थी। रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह भी अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव से स्कूल जा रही थी।
रास्ते में जब वह बुड़शाम और मढ़ाना गांव के पास से गुजर रही नहर की पटरी पर पहुंची, तो वहां सामने से एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका के मुंह पर गंभीर चोटें लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह दो बेटियों की मां थी। हादसे
[ad_2]
Source link