[ad_1]
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार भारत के खिलाफ लगातार ही दुश्मनी दिखाते दिख रहे हैं. पहले वहां कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के कांसुलर कैंप को सुरक्षा देने से कनाडा सरकार ने इनकार कर दिया तो वहीं अब ऑस्ट्रेलिया टुडे मीडिया आउटलेट के सोशल मीडिया पेज को कनाडा ने बैन कर दिया है.
आस्ट्रेलिया टुडे वहां ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय का पॉपुलर मीडिया आउटलेट है. अभी हाल ही में इसने ऑस्टेलिया दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस ब्रीफिंग को दिखाया था. विदेश मंत्री ने अपनी इस प्रेस वार्ता में कनाडा को लेकर भी बयान दिया था. वहीं कनाडा सरकार के इस कदम को विदेश मंत्रालय ने आश्चर्यचकित करने वाला बताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना. हमें यह भी पता चला है कि इस खास मीडिया आउटलेट, जो कि प्रवासी भारतीयों के लिए एक अहम आउटलेट है, उसके सोशल मीडिया हैंडल और पेज ब्लॉक कर दिए गए हैं और अब कनाडा में दर्शक इन्हें नहीं देख पा रहे हैं. यह सबकुछ इस आउटलेट द्वारा विदेश मंत्री और पेनी वोंग की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है. इस आउटलेट ने विदेश मंत्री की यात्रा पर कई लेख भी प्रकाशित किए थे और साथ ही उनका एक इंटरव्यू भी प्रकाशित किया था. तो, हमें आश्चर्य हुआ. हमें यह अजीब लग रहा है…’
कांसुलर कैंप को सुरक्षा देने से इनकार
वहीं टोरंटो में कांसुलर कैंप को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘हमने कनाडा में कांसुलर कैंप की सुरक्षा मांगी थी और कनाडा ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया.’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘कनाडा में कांसुलर कैंप के जरिये भारतीय समुदाय का दस्तावेज से जुड़े काम होते हैं. टोरंटो में सुरक्षा न मिलने की वजह से कांसुलर कैंप के आयोजन को रद्द करना पड़ा. अब वैंकूवर में कांसुलर कैंप का आयोजन किया जाएगा.’
विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही ब्रैम्पटन में मंदिर हमले की एक बार फिर कड़े शब्दों में निंदा की है. इसके साथ ही कनाडा सरकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा करने वालों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम ब्रैम्पटन में मंदिर पर हुए हमले की निंदा करते हैं. हमने कनाडा सरकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा करने वालों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया है. हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार उचित कार्रवाई करेगी.’
Tags: Canada, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 17:27 IST
[ad_2]
Source link