[ad_1]
हरियाणा के भिवानी जिले के गांव बापोड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महिला टीचर की कुर्सी के नीचे शरारती तत्वों ने आज सुबह पटाखा बम रख दिया। महिला टीचर कुर्सी पर बैठने लगी तो अचानक बम बज गया। महिला हादसे में बाल-बाल बच गई। हालांकि टीचर को मामूल
.
बच्चों की क्लास लेने पहुंची थी
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ वहां जमा हो गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी(डीईओ) नरेश कुमार को दी। डीईओ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भिवानी के गांव बापोड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की केमिस्ट्री विषय की महिला टीचर का आरोप है कि आज सुबह 12वीं कक्षा में बच्चों की क्लास लेने पहुंची थी।
चेयर पर बैठते ही हुआ धमाका
क्लास रूम में अपनी चेयर पर बैठने लगी, तो अचानक धमाका हुआ। वह भाग खड़ी हुई। बम के पतंगें उसे लगे। जिससे उसे मामूली चोट आई है। इस हादसे में वह गंभीर रूप से झूलसने से बाल-बाल बच गई है। अगर कुर्सी पर बैठ जाने के बाद यह बम बजता तो उसे काफी चोट आती और अन्य बच्चे भी घायल होते। बम की आवाज सुनकर अन्य स्कूल स्टाफ जमा हो गया। टीचर ने घटना की शिकायत प्रिंसिपल को दी।
डीईओ बोले घटना की करवाई जाएगी जांच
जिला शिक्षा अधिकारी ( डीईओ ) नरेश कुमार को दी। डीईओ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। डीईओ ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह पटाखा बम स्कूल के ही बच्चों रखा है या फिर किसी बाहरी असामाजिक तत्वों ने रखा है। इस विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link