[ad_1]
मुखर्जी नगर में विद्युत संबंधी कार्य करते समय आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हुई थी। उसी के चलते गुरुवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सुमेर सिंह दरबार और राहुल पवार सहित अन्य रहवासी विद्युत कार्यालय पहुंचे और विद्युत अधिकारी से चर्चा की।
.
उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है, लेकिन इन्होंने पक्षी के कारण तार टकराने की बात कही। हमारी मांग है कि इसमें जो भी जिम्मेदार हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, यदि 3 दिन में कार्रवाई नहीं होगी तो हमारे द्वारा आंदोलन किए जाएंगे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि 33 केवी की लाइन को बंद किया गया था, लेकिन 11 केवी की लाइन को बंद नहीं किया गया था, जिसके चलते युवक की मौत हुई है। इसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जिन पर जांच कर कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link