राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत सेक्टर 3 रेणुका छठ घाट का बुधवार को बम निरोधक दस्ते द्वारा पंडाल में बने वेदियों एवं आसपास स्थित आपत्ति जनक वस्तुओं का मेटल डिटेक्टर द्वारा सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया जिनके साथ बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के कार्यकर्ता गण व थाना प्रभारी ओबरा , नगर पंचायत के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । इसी क्रम में बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दो दिन पूर्व छठ घाट के निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा था कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम होने चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का छठ पूजा में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके । जिसके क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय व ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा घाटों का निरीक्षण किया और नगर पंचायत ओबरा व बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि रेणुका छठ घाट स्थित छठ पूजा श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ मना सके।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी सहित प्राय:सभी पदाधिकारी व बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, पूर्व समिति अध्यक्ष मनोज , संस्कृतिक अध्यक्ष निखिल तिवारी, प्रबंधक रामआश्रय बिंद, सचिव अनुरूद्र उपाध्याय, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे l