[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में हत्याकांड का आरोपी
पलवल जिले के अल्लिका गांव में एक साल पहले हुए सुमेर हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को CIA पलवल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। इस मामले में पहले ही पुलिस 9 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
.
CIA प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि पांच अक्टूबर 2023 को अल्लिका गांव निवासी अमित ने शिकायत दी थी। उसने शिकायत में बताया कि चुनावी रंजिश के चलते 4 अक्टूबर 2023 को देर रात आरोपियों ने उनके घर पर आकर गोलीबारी की थी। जिसमें उसकी चाची गुलबीरी के पैर व पींडी में गोलियां लग गई थी। साथ ही उसके चाचा सुमेर की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में 20 नामजद के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कराया था।
आरोपी से की जा रही पूछताछ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धतीर चौकी प्रभारी याशिर के नेतृत्व में टीम गठित कर वारदात में शामिल 6 आरोपियों तथा सीआईए पलवल द्वारा 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। CIA प्रभारी ने बताया कि 5 अक्टूबर को 10वें आरोपी अल्लिका गांव निवासी हरेंद्र को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ चल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में फरार चल रहे अन्य हत्यारोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link