{“_id”:”672c517e1352a62b0602632c”,”slug”:”miscreants-opened-fire-on-three-people-including-son-of-former-pradhan-in-varanasi-2024-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वाराणसी में तड़तड़ाई गोलियां: पूर्व प्रधान के बेटे समेत 3 पर फायरिंग कर भागे बाइक सवार बदमाश, बाल- बाल बची जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 07 Nov 2024 11:05 AM IST
वाराणसी जिले में पूर्व प्रधान के कार्यालय में बाइक सवार बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। उन्होंने पूर्व प्रधान के बेटे समेत तीन लोगों पर निशाना साधा, लेकिन गनीमत रही सभी बाल-बाल बच गए।
Firing – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार में पूर्व प्रधान के कार्यालय पर बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार देर शाम पांच राउंड फायरिंग की। कार्यालय में बैठे पूर्व प्रधान के बेटे और अन्य दो लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वालों से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
हाथी बाजार में जीवदानी इंफ्राटेक नाम से पूर्व प्रधान मनीष सिंह का कार्यालय है। देर शाम बड़े पुत्र मनोज सिंह और क्षेत्र के दिनेश पांडेय और लव दुबे कार्यालय में बैठे थे। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम मनोज सिंह करते हैं। तीनों बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक से पहुंचे दो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी।
गोलियों की आवास से सहम उठे लोग
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों और दुकानों में छिप गए। मनोज ने जंसा पुलिस को सूचना दी। एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसीपी राजातालाब ने बताया कि मनोज सिंह से पूछताछ की जा रही है। मनोज ने बताया है कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है।