[ad_1]
महिला तबस्सुम ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दो दिन पहले खंडवा से इंदौर रेफर एक महिला की मौत जहर पिलाने से हो गई थी। परिजन ने एसपी कार्यालय में महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। महिला ने मृत्यु पूर्व बयान में कहा था कि जमीन विवाद के दौरान बड़े पापा और उसके दो
.
मामला जावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुंदवाड़ा का है। 29 वर्षीय तबस्सुम पति अशफाक की मौत के मामले में पुलिस ने शेख रफीक व उसके दो बेटे अमजद व फिरोज पर बुधवार को हत्या का केस दर्ज किया है। मंगलवार को तबस्सुम का शव रख परिजन ने एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया था। मांग की थी कि आरेापियों पर हत्या का केस दर्ज हो।
टीआई जीपी वर्मा ने बताया 30 अक्टूबर की शाम 6 बजे तबस्सुम खेत में काम कर रही थी। तभी वहां रिश्तेदार शेख रफीक, उसका बेटा अमजद व फिरोज वहां पहुंचा। खेत की मेढ़ पर रास्ता होने की बात पर तबस्सुम से तीनों ने विवाद किया। इस दौरान तबस्सुम को जान से मारने की नियत से अमजद ने उसके दोनों हाथ व फिरोज ने दोनों पैर पकड़ लिए। रफीक ने तबस्सुम का मुंह खोलकर उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया।
परिजन ने शव रखकर एसपी कार्यालय में किया था प्रदर्शन।
नायब तहसीलदार को दिए मृत्यु पूर्व बयान
पुलिस की डायल 100 गाड़ी ने तबस्सुम काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में भर्ती कराया। फिर उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में रैफर कर दिया। मामला गंभीर था इसलिए तबस्सुम को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 4 नवंबर को उसकी मौत हो गई। तबस्सुम ने नायब तहसीलदार बलराम चौहान को मृत्यु से पहले बयान दर्ज कराए थे। जिसमें तीनों पिता-पुत्रों द्वारा जहर पिलाकर मारने की बात कही थी।
[ad_2]
Source link