[ad_1]
US Election 2024 Result: अमेरिका में ट्रंप युग की वापसी हो चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. वह दूसरी बार अमेरिका के प्रेजिडेंट चुने गए हैं. उनकी इस जीत के बाद दुनियाभर के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें बधाई दे चुके हैं.
अब डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, लेकिन शपथ के साथ ही उनके साथ तीन ऐसे रिकॉर्ड भी जुड़ जाएंगे जो बेहद खास हैं. इनमें से दो रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिन्हें वह खुद कभी तोड़ना नहीं चाहते होंगे. आइए आपको बताते हैं ट्रंप की जीत से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक जानकारी.
ये तीन खास रिकॉर्ड होंगे नाम
1. डोनाल्ड ट्रंप गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. ट्रंप पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जो व्यावसायिक दस्तावेजों में हेराफेरी के मामले में कानून अभियोग का सामना करते राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे.
2. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इकलौते ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान दो बार माहभियोग की कार्रवाई की जा चुकी है.
3. डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार की जीत के साथ ही अपने नाम वो कारनामा कर लिया है जो अमेरिका के चुनावी इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार ही हुआ है. वह 131 साल के बाद दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बनेंगे जो दूसरी बार तो चुनाव हारे, लेकिन तीसरी बार जीतकर दोबारा राष्ट्रपति बने. ट्रंप से पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ही ऐसा कर चुके हैं.
स्विंग स्टेट्स ने बदला रिजल्ट
इस नतीजे में एक और खास बात ये है कि अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में ट्रंप को इस बार बंपर जीत मिली है. पिछली बार ट्रंप को सिर्फ एक ही स्विंग स्टेट्स में जीत मिली थी, लेकिन इस बार नतीजे उल्टे रहे. इस चुनाव में ट्रंप ने लगभग सभी स्विंग स्टेट्स में जीत दर्ज की, जबकि हैरिस की पार्टी को हार मिली.
- पेनसिल्वेनिया आबादी के लिहाज से यह सबसे बड़ा स्विंग स्टेट है. यहां 2020 में बाइडेन जीते थे, 2024 में ट्रंप ने जीत हासिल की है.
- जॉर्जिया स्टेट में 2020 में बाइडेन जीते थे, लेकिन इस बार ट्रंप ने बाजी मारी है.
- कुछ यही हाल एरिजोना स्टेट का भी रहा. यहां भी ट्रंप ने ही बाजी मारी है.
- मिशिगन में भी कमला हैरिस की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, जबकि ट्रंप ने जीत हासिल की.
- नेवाडा में भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए एक और स्विंग स्टेट अपने नाम किया.
- विस्कॉन्सिन में भी कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है.
- नॉर्थ कैरोलीना में भी ट्रंप ने जीत हासिल कर नतीजों को स्विंग कर दिया.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link