[ad_1]
कार सवार बदमाशों ने रामतेज यादव का किडनैप कर लूटपाट की। (प्रतीकात्मक फोटो)
हरियाणा के पानीपत शहर में जीटी रोड पर एक गाड़ी चालक का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उससे लूटपाट की गई। उसे हाथ-पैर और आंखें बांधकर खेतों में रस्सी से बांधकर बदमाश उसका मोबाइल फोन, कैश और कार लूटकर फरार हो गए। किसी तरह खुद को बंधन मुक्त करवा कर युवक वहा
.
पुलिस लाइन कट के पास बदमाशों ने रोका था रास्ता
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में रामतेज यादव ने बताया कि वह चढ़ाऊ मोहल्ला का रहने वाला है। 5 नवंबर की रात करीब पौने 12 बजे वह सम्राट गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपनी गाड़ी में सामान (125 नग जिसमें कम्बल, दवाई, सैनिटरी, फुटवियर कपड़ा. पुराना कपड़ा, नट बोल्ट और केमिकल की कैन) लोड करके गाजियाबाद यूपी के लिए चला था।
सेक्टर 29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उसने मुजफ्फरनगर हाइवे जीटी रोड सिवाह पुल के नीचे चाय के खोखे के पास रोककर चाय पी। इसके बाद जब वह वहां से चला और जीटी रोड पुलिस लाइन रोड कट के पास पहुंचा तो एक कार कार पीछे से आई और गाड़ी के आगे अड़ा दी। गाड़ी में बैठे सभी करीब 5-6 युवक नीचे उतर गए और उसकी गाड़ी में टॉर्च मारी। उन्होंने कहा की तू पीछे एक्सीडेंट करके आया हैं।
जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया
इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती उसे अपनी कार के अंदर डाल दिया। भीतर कार में नीचे पायदान पर बैठा दिया और मेरा उसका मोबाइल फोन 10 हजार रुपए कैश छीन लिए। उसकी आंखें किसी कपड़े से बांध दी और उसे कार में बैठाकर इधर-उधर घूमाते रहे। इसके बाद उसे खेतों में कटे पेड़ से बांध दिया और वहां से फरार हो गए।
किसी तरह उसने अपने हाथ-पैर हिलाकर रस्सी को खोल दिया। वह वहां से भागते-भागते जेल वाले रास्ते से जीटी रोड पर आ गया। उसने अपनी कार की तलाश की, जो नहीं मिली। तब उसने एक चाय वाले के फोन से डायल 112 पर कॉल की और थाने पहुंच कर आपबीती बताई।
[ad_2]
Source link