[ad_1]
भास्कर संवाददाता| भिंड गोहद क्षेत्र के गुरीखा, डांग और टेंटोन गांव में पीएम जन-मन योजना के तहत बनाए जाने वाले आवासों के देखने के लिए बुधवार को जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे पहुंचे। सीईओ ने डांग गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उनको य
.
इनमें से 42 आवास बन चुके हैं, जबिक 10 का कार्य अधूरा है। जिला पंचायत सीईओ ने इन आवासों का निरीक्षण किया, तो इनमें से 9 की छत डल चुकी है। सिर्फ एक आवास अधूरा बचा हुआ है। जिला पंचायत सीईओ ने इस दौरान सभी आवासों को तय समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डांग गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, तो यहां पर एक भी बच्चे नहीं थे। इतना ही नहीं, इनकी पिछले कई दिन से अटेंडेंस भी नहीं भरी जा रही थी। सीईओ को बताया गया कि मौके पर हर दिन सिर्फ 10 बच्चों के हिसाब से भोजन ही दिया जाता है। इस पर जिपं सीईओ ने महिला बाल विकास अधिकारी को संबंधित ठेकेदार को तलब कर उनके पास भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, आंगनबाड़ी भवन में नीचे फर्सी कराने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए। इस दौरान डांग गांव के पंचायत सचिव अनुपस्थित थे। उनको सस्पेंड करने के निर्देश भी जिला पंचायत सीईओ जगदीश कुमार गोमे ने जारी किए।
[ad_2]
Source link