[ad_1]
करौली| जिले में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में गति लाने के लिए 18 नवंबर से 2 दिसम्बर तक स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी पखवाडा आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
.
इस संबध में एडीएम हेमराज परिडवाल ने बताया कि बैंकों में लम्बित स्वीकृत ऋणों का वितरण एवं लम्बित आवेदनों की स्वीकृति जारी करवाना, आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप अधिक से अधिक नए आवेदन पत्र बैंकों को भिजवाना, स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत जिलों में पीएम स्वनिधि के समस्त लाभार्थियों की सामाजिक एवं आर्थिक प्रोफाइलिंग करवाना, स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत में पीएम स्वनिधि के लाभार्थी एवं उनके परिजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं यथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वन्दन योजना, बीओसीडब्ल्यू पंजीकरण से लाभान्वित करवाना व समाचार पत्र, सोशल मिडिया, पोस्टर, होर्डिंग, पम्पलेट आदि विभिन्न माध्यमों से योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार करवाने के संबंध में आयुक्त नगर परिषद करौली, हिण्डौन व अधिशासी अधिकारी सपोटरा व मंडरायल को आवश्यक निर्देश िदए।
[ad_2]
Source link