[ad_1]
नूंह के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात थाना रोजका मेव सीमा में टायर फटने से अचानक रुके ट्रक और सरियों से भरे दूसरे ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें दो व्यक्तियों मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल गया है। हादसे के बाद सड
.
सूचना मिलते ही रोजका मेव थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची। दोनों वाहनों के बीच फंसे दो शवों और एक घायल को क्रेन की मदद से निकला गया। घायल और मृतकों को नूंह नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुटी। घायल और मृतकों की पहचान कर ली गई है। जो उत्तर प्रदेश के मथुरा और अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को सरियों से एक ट्रक मथुरा से लुधियाना के लिए चला था, जिसमें चालक सुरेश के अलावा खलासी उत्तर प्रदेश मथुरा का रहने वाला खलासी लोकमान्य सवार था। रास्ते में पलवल टोल प्लाजा से अलीगढ़ मोहसिनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार को भी ट्रक में बैठा लिया। देर रात 9:30 बजे के करीब रेवासन टोल प्लाजा से निकलने पर गांव खोड़ बसी के नजदीक पहुंचे तो सामने चल रहे ट्रक का टायर फट गया।
जिसके चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण पीछे से आए वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सरियों से भरा ट्रक सामने खड़े टकरा गया। हादसे में खलासी लोकमान्य सिंह और सवारी के रूप में बैठे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर दोनों वाहन आपस में चिपके हुए थे। क्रेन मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे शवों और गंभीर रूप से घायल चालक सुरेश को निकाल। उसको शहीद हसन का मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह भिजवाया। रोजका मेव थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक लोकमान्य के भाई महेश के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक सुरेश गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती हैं।
[ad_2]
Source link