[ad_1]
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर पलटवार किया है। बेनीवाल ने कहा- मैं तो दुश्मनों की भी मदद करता हूं। महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या को भी मैंने बना दिया। जो फिरते हु
.
नागौर सांसद ने कहा- मेरी विधानसभा क्षेत्र में मैं 4 बजे घूमूं या फिर 3 बजे किसी को क्यों तकलीफ है। चुनाव मैं लड़ रहा हूं, मेरे घर का सदस्य चुनाव लड़ रहा है तो फिर मैं जनता के बीच में क्यों नहीं घूमूंगा। मैं जोरदार लड़ाई लडूंगा। तुम भी घूमो न कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए, आखिर तुम क्यों नहीं घूम रहे कांग्रेसी प्रत्याशी के लिए, क्योंकि तुम तो बीजेपी के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही हो। तुम्हें शर्म तक नहीं आती है। वैसे तो कांग्रेस के आलाकमान बनते हो, लेकिन बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हो।
बेनीवाल ने कहा- तुम कहां-कहां जा रहे हो, तुम्हारा क्या था। यह याद करते ही छोरे सीडी चलाते हैं, 50-50, 60-60 मिनट की। इतना सब होने के बाद तो कुएं में डूब कर मर जाना चाहिए। आखिर इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी कोई कैसे जिंदा रह सकता है।
दिव्या मदेरणा ने 2 नवंबर पर हनुमान बेनीवाल को लेकर बयान दिया था। अब बेनीवाल ने उस पर पलटवार किया है।
पापा और दादाजी ने किया ही क्या है हनुमान बेनीवाल ने कहा- पापा जी (महिपाल मदरेणा) और दादाजी (परसराम मदेरणा) की तारीफें करते फिरती हो, लेकिन उन्होंने क्या किया है। आज तक गांव-ढाणी में पानी तक नहीं ला सके। ऐसे दादाजी को मैंने बहुत देख रखा है। इन लोगों ने नागौर और जोधपुर के लोगों को बर्बाद करके रख दिया। अगर समय रहते यहां नहरें आ जाती तो हमारे लोगों को मद्रास, महाराष्ट्र में लेबर का काम करने के लिए नहीं जाना पड़ता। आज हम लोगों के पास कुछ नहीं है। अगर कोई पूछे कि पांच लाख रुपए चाहिए तो इस ढाणी में कितने लोगों के पास 5 लाख रुपए है। मुझे पता है किसी के पास नहीं है। मुझे यह भी पता है कि आप लोगों को बर्बाद इन दोनों दादाओं ने किया है। इधर इनके दादाजी ने और उधर उनके दादाजी ने। दोनों ने मिलकर आप लोगों की रड़क निकाल दी है।
दिव्या मदेरणा ने कहा था- 4 बजे लोगों के पांव पकड़ने जा रहे दरअसल, पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने 2 नवंबर को RLP के नेता हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा था कि मुझे चुनाव हराने वालों की आज क्या स्थिति है। हालत टाइट हो रखी है। रात को चार-चार बजे लोगों के घर जाकर पांव पकड़ने पड़ रहे हैं। खींवसर की किसान पट्टी ने वोट देने से इनकार कर दिया है। सब कह रहे हैं कि हमारी बेटी को गालियां दी है। इसके जवाब में अब हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा पर निशाना साधा है। यह भी पढ़ें डोटासरा बोले- मैं दिलावर के मुंह नहीं लगना चाहता: 900 करोड़ के घोटाले पर कहा- मुकदमे होते रहते हैं, निर्दोष बरी हो जाएंगे
[ad_2]
Source link