[ad_1]
China Reaction On US Elections 2024: अमेरिका चुनाव 2024 में रिपब्लिकलन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रचते हुए राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. उनकी पार्टी ने बहुमत के आंकड़े 270 को पार कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप की महिला प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ट्रंप की दूसरी जीत है. अमेरिका के विरोधी चीन ने प्रतिक्रिया दी है. ड्रैगन का कहना है कि ये अमेरिका का आंतरिक मामला है और इसको सामान्य तरीके से निपटा जाएगा.
चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार (06 नवंबर) को दोहराया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव “एक आंतरिक मामला” है और वे “अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करते हैं.” मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने आधिकारिक परिणामों से पहले कहा कि चीन “पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और जीत-जीत सहयोग के सिद्धांतों के तहत चीन-अमेरिका संबंधों को देखना और संभालना जारी रखेगा.”
‘काल्पनिक सवालों पर नहीं करनी टिप्पणी’
चीन से आयात पर 60% टैरिफ लगाने के ट्रम्प के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर, माओ ने कहा “हम काल्पनिक सवालों पर टिप्पणी नहीं करते हैं.” इस सवाल के जवाब में कि क्या चीनी नेता शी जिनपिंग निर्वाचित होने पर डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई संदेश भेजेंगे, उन्होंने कहा “हम प्रासंगिक मामलों से सामान्य तरीके से निपटेंगे.”
चीन को लेकर कैसा रहेगा डोनाल्ड ट्रंप का रुख?
चीन में अमेरिकी चुनाव पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे तक ट्रंप के चुनाव से संबंधित चीजें एक्स पर ट्रेंडिंग हैं. इस सप्ताह की दौड़ में दोनों उम्मीदवारों ने बीजिंग पर सख्त रुख अपनाने का वादा किया था. ट्रंप ने देश में आने वाले सभी चीनी सामानों पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने का वादा किया था. वहीं, विश्लेषकों को उम्मीद है कि ट्रंप की जीत के बाद इस सप्ताह बीजिंग में होने वाली सांसदों की बैठक में अमेरिका को लेकर रुख साफ होगा.
ये भी पढ़ें: 45-47… ट्रंप की लाल टोपी पर आखिर ऐसा क्या लिखा था, जो हो गया सच साबित?
[ad_2]
Source link