तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश, बिहार प्रदेश, गुजरात, केरल, असम और पश्चिम बंगाल की निगरानी समिति की घोषणा तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्रीमान हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य जी के निर्देशन से किया गया। तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसान उत्पादक कंपनी (एफपीसी) के आपसी व्यापार को बढ़ावा देना, किसानों की आय दोगुना करने हेतु हर सम्भव प्रयास करना। तेजस्वी किसान मार्ट दो संगठनों के सहयोग से संचालित किया जा रहा जिसमे तेजस्वी संगठन न्यास जो 2012 से अनवरत समाज कल्याण का कार्य कर रहा है एवं दूसरा यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन (यू.एस.एफ.ए एफपीओ) जो किसान उत्पादक कंपनियों का राष्ट्रीय संघ (एसोसिएशन) के रूप में 2023 से अनवरत कार्य कर रहा है। जिसमे लगभग 1000 किसान उत्पादक कम्पनियों ने सदस्यता प्राप्त कर आपसी व्यापार प्रारम्भ किया हुआ है। ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा किसान उत्पादक कम्पनी को जागरूकता एवम आपसी व्यापार हेतु डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से एफपीओ को आपसी व्यापार के लिये आवाहित किया है जिससे उत्पादक से उपभोक्ता तक के बीच एफपीओ मजबूती से स्थापित हो सके। उत्पादक से उपभोक्ता का संकल्प पूरा हो सके और भविष्य में किसान का उत्पाद सीधा उपभोक्ता तक पहुँच सके। जिस दिन किसान का उत्पाद सीधा उपभोक्ता तक पहुंचने लगेगा उस दिन किसान अपने उत्पाद का मूल्य खुद निर्धारण कर सकेगा। किसान उत्पादक कम्पनी की परिकल्पना का मूल उद्देश्य किसान भी कारपोरेट कंपनियों की तरह अपने उत्पाद का मूल्य निर्धारण कर सके। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार शपथ ग्रहण करते ही किसानों के विकास में अनूठी पहल की और किसान को भी कंपनी बनाने का अधिकार दिया। यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन की स्थापना किसान उत्पादक कंपनियों को एसोसिएट करने का काम पूरे देश में किया गया है। उसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट के रूप में एफपीओ से एफपीओ के आपसी व्यापार को मजबूती देने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज के अलग अलग 7 प्रदेश के किसान उत्पादक कंपनियों को निगरानी समिति सदस्य बनाया गया। जो अपने अपने प्रान्त में एफपीओ से एफपीओ व्यापार पर निगरानी करेंगे।
जिसमे श्री राधेश्याम सिंह जी कुशीनगर, श्री पंकज यादव जी देवरिया, श्री अशोक कुमार जी बस्ती, श्री गुरूदंत जी संत कबीर नगर, श्री हरिगोविंद सिंह जी गोरखपुर, श्री विनय सैनी जी सहारनपुर, श्री दिबन्दू कुट्टी जी पश्चिमी बंगाल, श्री कार्तिक विश्वास जी पश्चिम बंगाल, श्रीमती पोकर नैना बैन महेश भाई जी गुजरात, श्री पटेल अमित कुमार राव जी भाई गुजरात, श्रीमान गिनिष पी जी केरला, श्रीमान कृष्णा कोंच असम, नीरज जाट मध्यप्रदेश, छात्रवीर सिंह राजपूत मध्यप्रदेश, अबधेश कुमार बिहार, कुमार ज्योति प्रकाश बिहार के द्वारा अपने अपने जनपद व प्रदेशो में एफपीओ से एफपीओ व्यपार को बढ़ावा दिया जायेगा व व्यापार में कोई त्रुटि न हो उसकी पूरी निगरानी की जाएगी। जिससे किसानों के लिये एक नया इतिहास लिखा जायेगा। अब समय आ गया है कि एफपीओ को एकजुट होकर आपसी व्यापार को बढ़ावा देने की और अपने सहयोगी एफपीओ की हर सम्भव मदद करने की तेजस्वी किसान मार्ट के रूप में एक नई पहल देश के समस्त प्रदेश को मिली है जिसमे हम सभी को मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है। श्रीमान हिमांशु चतुर्वेदी जी राष्ट्रिय संगठनमंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के अन्य बचे हुये प्रदेशो में भी निगरानी समिति की घोषणा की जाएगी जिससे अलग अलग प्रदेश के एफपीओ भी एक दूसरे के साथ आपसी व्यापार सुगमता से कर सके। श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य जी राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा बताया गया कि तेजस्वी किसान मार्ट का एक मात्र उद्देश्य उत्पादक से उपभोक्ता तक एफपीओ की सीधी पहुँच हो किसान अपने उत्पाद को उपभोक्ता तक सीधा पहुँचा सके, तभी किसान अपने उत्पाद का मूल्य स्वतः निर्धारित करने के योग्य होगा। इसके लिये तेजस्वी किसान मार्ट हर वो कार्य करने के लिए ततपर है जो किसानों व किसान उत्पादक कम्पनियों के हित में होगा।