[ad_1]
देश के पारंपरिक शिल्प और उनसे जुड़े मास्टर आर्टीजन्स को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहे स्टार्टअप राजस्थान स्टूडियो को लंदन में ग्लोबल टूरिज्म अवॉर्ड मिला है।
देश के पारंपरिक शिल्प और उनसे जुड़े मास्टर आर्टीजन्स को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहे स्टार्टअप राजस्थान स्टूडियो को लंदन में ग्लोबल टूरिज्म अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को राजस्थान स्टूडियो के संस्थापक कार्तिक गग्गर ने प्राप्त किया। राजस्थान स्ट
.
इस अवॉर्ड को राजस्थान स्टूडियो के संस्थापक कार्तिक गग्गर ने प्राप्त किया।
राजस्थान स्टूडियो को यह पुरस्कार भारत की कलात्मक धरोहर को संरक्षित करने और उसको बढ़ावा देने की दिशा में दिए गए योगदान के लिए दिया गया है।
कार्तिक गग्गर ने बताया कि राजस्थान स्टूडियो ने अपनी स्थापना के बाद से भारत में सांस्कृतिक पर्यटन को एक नई दिशा दी है। यह यात्रियों को प्रामाणिक और विशिष्ट अनुभव देता है, जो उन्हें राजस्थान की समृद्ध धरोहर और कलात्मक परंपराओं से जोड़ता है। राजस्थान स्टूडियो का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाना है, और इसी उद्देश्य से यह ऐसे इमर्सिव सत्र आयोजित करता है, जहां यात्रियों को सीधे कलाकारों से सीखने का अवसर मिलता है। ऐसे में पर्यटक न केवल कला के तकनीकी पहलुओं को समझते हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और कला की गहरी समझ भी विकसित करते हैं।
भारत की पारंपरिक कला को दुनियाभर के यात्रियों के लिए सुलभ बनाने के लिए, राजस्थान स्टूडियो ने अपने अनुभवों का विस्तार किया है। शुरुआत में यह सेवाएं केवल तीन शहरों – जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में उपलब्ध थीं, लेकिन अब ये बीकानेर, पुष्कर, जैसलमेर और रणथंबोर जैसे नए शहरों में भी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा बहुत जल्द गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी इंडिया चॉक के बैनर तले ऐसे अनुभव प्रस्तुत किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link