[ad_1]
.
लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर बीडीओ अरुण कुमार मुंडा व कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने मंगलवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। हाता स्थित प्रेमनगर रेलवे पुलिया छठ घाट व हल्दीपोखर कमल तालाब छठ घाटों का िनरीक्षण िकया। निरीक्षण में पाया कि हल्दीपोखर छठ घाटों की साफ सफाई अपूर्ण है। छठ घाटों की साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश दिया। ग्रामीणों की मांग पर हाता हल्दीपोखर में छठ घाटों की साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था का भार सीएसआर के तहत स्थानीय शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड खपरसाई ने लिया है। कंपनी ने कार्य शुरू करा िदया है। बीडीओ ने कंपनी के सीईओ सत्यानंद झा को निर्देश दिया कि हल्दीपोखर छठ घाट के साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था के काम में तेजी लाते हुए समय से पूर्ण कराएं।
आदित्यपुर | आदित्यपुर नगर निगम ने छठ जाने वाले रास्ते को दुरुस्त कराने व छठ घाट की साफ-सफाई और नए घाट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। सफाई कर्मियों की मदद से छठ घाट और छठ घाट जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई कराई जा रही है। वहीं, जेसीबी व पॉकलेन की मदद से छठ घाट जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। अलग-अलग स्थानों पर कुछ स्वयं सेवी संगठनों के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर वहां किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
[ad_2]
Source link