[ad_1]
लातेहार के मगध कोलियरी में जेजेएमपी के नक्सलियों ने दो ट्रकों में लगाई आग
बालूमाथ थाना अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के गोलिटाड गांव के पास जेजेएमपी के हथियार बंद उग्रवादियों ने उत्पात मचाया। यहां नक्सलियों ने दो कोयला लदे वाहनों में आग लगा दी। जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गया।
.
मिली जानकारी के अनुसार मगध कोलियरी से एक ट्रक और एक ट्रेलर कोयला लोड कर बालूमाथ साइडिंग आ रहा था। इसी बीच 5-6 वर्दी धारी हथियार बंद उग्रवादी गोलीताड़ चौक के समीप पहुंचकर दोनों वाहनों को हथियार के बल पर जबरन रोका। इसके बाद अपने साथ लाएं पेट्रोल छिड़क कर दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
नक्सलियों ने जाते-जाते छोड़ा पर्चा घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व अमरवाड़ी पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा घटना स्थल पर पहुंच आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक दोनों वाहन जलकर खाक हो चुका था। जाते समय उग्रवादियों ने एक हस्तलिखित पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी लेते हुए कहा है कि मगध कोलयरी के कोल ट्रांसपोर्टर, डिओ होल्डर, कंस्ट्रक्शन कंपनी, एनटीपीसी, जमीन दलाल बगैर इजाजत के कोई भी काम नहीं करें अन्यथा जेजेएमपी संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की जाएगी। हस्तलिखित पर्चा में सब जोनल कमेटी विक्रम जी लिखा हुआ है।
मगध क्षेत्र में दहशत का माहौल घटना के बाद पूरे मगध क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी से पूछे जाने पर कहा कि दो वाहनों में आग लगाए जाने की सूचना मिली। पुलिस पहुंचकर आपको बुझाने का प्रयास किया। यह घटना किस अपराधी या उग्रवादी संगठन ने घटना का अंजाम दिया है जिसकी जांच की जा रही है। ज्ञात होगी 20 दिन पूर्व 17 अक्टूबर की रात को भी अपराधी गिरोह के प्रदीप गंझु के दस्ते द्वारा एक हाईवा में आग लगा दिया गया था।
[ad_2]
Source link