[ad_1]
रायसेन जिले के बाड़ी, बरेली और उदयपुरा के आस पास एक से ज्यादा बाघों का मूवमेंट बना हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन बाघ आस-पास के क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। बाघों के मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में हैं। मंगलवार रात को उदयपुरा बौरास टोल नाके के पास पुलिया के ऊपर एक बाघ दिखाई दिया। लोगों ने वीडियो भी बनाया। बाघ काफी देर तक रुका रहा। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बाघ जंगल की ओर भाग गया। वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा लगाया पिंजरा
बाड़ी, बरेली सहित उदयपुरा में बाघ के मूवमेंट के चलते वन विभाग की टीम डेरा डाले हुए है। आसपास के गांव में मुनादी करने के साथ बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं। हालांकि, अब तक बाघ इन पिंजरों में कैद नहीं हुआ है। सिलवानी एसडीओ इंदर सिंह के साथ देवरी उदयपुरा और जैथरी रेंज के वन विभाग का अमला मौके पर मौजूद है। टीम द्वारा बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उसे जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है, ताकि बाघ जंगल में चला जाए और लोगों को उसकी दहशत से राहत मिल सके।
[ad_2]
Source link