[ad_1]
मौर्य एक्सप्रेस में इस तरह लटककर गांव गए लोग फोटो : धर्मेंद्र पांडेय
पिछले तीन दिनों से भारी भीड़ और आपाधापी के बाद रेलवे को ख्याल आया कि इतनी भीड़ से हादसा हो सकता है। िलहाजा मंगलवार को भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर रस्सी बांधी गई। कतारबद्ध लोगों को ट्रेन में चढ़ाने की योजना थी। हालांकि जब गंगा-दामोदर और मौ
.
आदमी पर आदमी चढ़कर छठ मनाने के लिए बिहार जाने को मजबूर हुए। आज रवाना होनेवाले लोग बमुश्किल खरना तक पहुंच पाएंगे। लिहाजा इस आखिरी दस्ते के आगे रेलवे ने भी घुटने टेक दिए। हालांकि लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेनों की सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं।
पटना, छपरा जाने के लिए आज रांची-गोरखपुर स्पेशल में सीटें उपलब्ध
6 नवंबर – 08629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल, 3 एसी में 115 – धनबाद से गोरखपुर का किराया 1250 रुपए, 2 एसी में 72
वापसी के लिए इन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध
10 नवंबर 08106 जयनगर-रांची एसी स्पेशल
3 एसी में 646 जयनगर से धनबाद का किराया 990 रुपए
10 नवंबर 03301 जयनगर-धनबाद स्पेशल
3 एसी में 1388 जयनगर से धनबाद का किराया 670 रुपए
11 नवंबर 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल
स्लीपर में 257 पूर्णिया से धनबाद का किराया 385 रुपए
3 एसी में 14 पूर्णिया से धनबाद का किराया 1050 रुपए
14 नवंबर 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल
स्लीपर में 207 गोरखपुर से धनबाद का किराया 470 रुपए
3 एसी में 361 गोरखपुर से धनबाद का किराया 1250 रुपए
2 एसी में 103 गोरखपुर से धनबाद का किराया 1785
1 एसी में 4 गोरखपुर से धनबाद का किराया 2730 रुपए
14 नवंबर 03301 जयनगर-धनबाद स्पेशल
3 एसी में 1284 जयनगर से धनबाद का किराया 670 रुपए
[ad_2]
Source link