[ad_1]
गोविंदपुर के फकीरडीह में सोमवार की सुबह अनियंत्रित पिकअप ने मां, बेटी और बहन को रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई। जीटी रोड पर हुआ यह हादसा पहला नहीं है। जीटी रोड (एनएच-19) पर तेज रफ्तार वाहन राहगीरों की जान ले रहे हैं। वजह है कि मैथन से लेकर तोप
.
इस बीच अवैध कट, सड़क पर पड़नेवाले चौराहों पर न तो ट्रैफिक पुलिस की तैनाती न ही ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था। तेज रफ्तार वाहनों के स्पीड नियंत्रण को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है। सड़क से सटे बाजार, गांव भी असुरक्षित हैं। बरवाअड्डा से मैथन के बीच निर्माणाधीन सड़क भी इसकी एक वजह है। दुर्घटना की बात करें तो जनवरी से अक्टूबर माह के बीच सड़क हादसों में 190 की जान गई। इनमें 55 बेकसूर राहगीर थे। 55 में 27 की जान जीटी रोड पर गई है। मरने वाले सड़क के किनारे चलने के दौरान अथवा सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहनों के शिकार हुए थे। गोविंदपुर में सोमवार को हुआ हादसा भी इसी का उदाहरण है।
साहिबगंज मोड़ आैर ऊपर बाजार में हादसे अधिक
गोविंदपुर-साहिबगंज मोड़ पर पहले कट नहीं था। अब इसे खोल दिया गया है। साहिबगंज रोड आैर दिल्ली लेन से आनेवाले वाहन यहीं से मुड़ते हैं। वाहनों की संख्या भी काफी रहती है लेकिन न तो यहां ट्रैफिक लाइट है न ही पुलिस की व्यवस्था। यही हाल ऊपर बाजार मोड़ का है।
सड़क के किनारे बैरिकेड होता तो बच जाती जान
फकीरडीह में सोमवार को हुए हादसे की वजह सड़क के किनारे बैरिकेड न होना प्रतीत होता है। निरसा की तरफ से दिल्ली लेन पर रतनपुर से ढलान है। वाहनों की स्पीड भी अधिक रहती है। वहीं फकीरडीह में कई घर आैर दुकानें हैं जो सड़क के किनारे हैं।
हादसे के बाद चेती पुलिस… लगाया बैरियर, पर बाकी जगह वही हाल
गोविंदपुर | फकीरडीह में सोमवार को हुए हादसे के बाद गोविंदपुर पुलिस ने मौके पर दो बैरियर लगाए हैं। वहीं घटना में जख्मी 15 वर्षीय सजदा का अॉपरेशन होने के बाद वह खतरे से बाहर है। मृत रुबी के िपता जफर मंसूरी के बयान पर गोविंदपुर थाना में पिकअप चालक बेगूसराय के विमलेश कुमार के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। चालक को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। खलासी गोविंद को पुलिस उसके परिजनों के हवाले करेगी। इस बीच फकीरडीह के ग्रामीणों ने एनएचएआई से सड़क किनारे की दुकानों को छोड़कर शेष हिस्सों में रेलिंग लगाने की अपील की है। नागरिक समिति गोविंदपुर के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि ऊपर बाजार चौक, सुभाष चौक और साहिबगंज मोड़ चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट के लिए एनएचएआई के अध्यक्ष एवं दुर्गापुर के परियोजना निदेशक को दो बार पत्र लिखा जा चुका है।
घायल सजदा
3
2
1
1. बेतरतीब ट्रैफिक 2.हादसे की जगह लगा बैरियर 3. सड़क से सटे मकान
[ad_2]
Source link