[ad_1]
भास्कर न्यूज|गुमला झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि आदिवासियों का अस्तित्व सरना धर्म कोड है। लेकिन भाजपा सरना धर्म कोड हमें देना नहीं चाहती। चूंकि वो हमें आदिवासी ही नहीं समझती। इस शब्द से हमें पुकारत
.
तब तक रुकेंगे नहीं। इसलिए डटकर साथ दें। बहकावें में न आए। चूंकि राज्य के 24 साल में पहली बार आपकी अपनी अबुवा सरकार बनी है। कल्पना ने उक्त बातें गुमला विस से झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के पक्ष में एरोड्राम में आहुत चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
सभा को संबोधित करती कल्पना सोरेन। सरकार ने बिजली बिल व कर्ज किया माफ : भूषण प्रत्याशी भूषण तिर्की ने सरकार की योजनाओं को उपलब्धियां बताई। कहा कि हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी, कर्ज माफी जैसी योजनाओं के साथ सर को बोझ कम करने का काम किया है। निश्चित सभी के सहयोग से फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनानी है। इसके लिए उन्हें पुन: विजयी बनाएं ताकि वो क्षेत्र का विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए काम कर सकें।
[ad_2]
Source link