[ad_1]
जींद जिले के नरवाना में पुलिस ने अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक, अमन उर्फ छोटा व जगदीप उर्फ भूप सिहं के र
.
इसी मामले में पुलिस 4 आरोपियों काे पहले काबू कर चुकी है। जिसमें आरोपी संदीप उर्फ दीपा निवासी बेलरखा व विक्रम निवासी नरवाना व राहुल निवासी मोहलखेडा नरवाना व प्रमिल उर्फ पम्मी निवासी नरड जिला कैथल का नाम शामिल है।
ये है पूरा मामला
जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को थाना सदर नरवाना में राममेहर निवासी ढाणी गोपाल तहसील भुना जिला फतेहाबाद ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह राजकुमार निवासी ढाणी गोपाल तहसील भुना जिला फतेहाबाद की गाड़ी पर बतौर चालक नौकरी करता है। राजकुमार का लेनदेन के मामले में नरवाना अदालत में केस विचाराधीन है, पेशी के लिए राजकुमार अपने साथियों के साथ नरवाना कोर्ट में आया था
जब पेशी होने के बाद वापस जा रहे थे, तो एक स्विफ्ट गाड़ी में चार-पांच लड़कों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। जीन्द रोड पर कुछ ही दूरी पर विक्रम व अन्य ने उनकी गाड़ी को साइड मारी और जिससे उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। राजकुमार डर के मारे गाड़ी से उतर कर खेतों की तरफ भागने लगा तो उस गाड़ी से भी तीन चार लड़कों ने राजकुमार को कुछ दूरी पर पकड़कर अपनी गाड़ी में डाल लिया और वापस नरवाना की तरफ भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना सदर नरवाना में मामला दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link