[ad_1]
जिला के 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1913 है, इनमें 594 मतदान केंद्रों को असुरक्षित मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है और उसी के आधार पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
.
जिला फिलहाल नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, इसके बावजूद जिन इलाकों में 5 साल पहले तक नक्सल गतिविधियां थीं, उन इलाकों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। असुरक्षित मतदान केंद्रों वाले इलाकों के मतदाताओं से प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंच कर सीधा संवाद कार्यक्रम करते हुए मतदाताओं की हौसला अफजाई कर रहे, ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें।
विधानसभा मतदान केंद्र असुरक्षित
- बहरागोड़ा 264 65
- घाटशिला 291 103
- पोटका 326 83
- जुगसलाई 381 180
- जमशेदपुर पूर्वी 303 65
- जमशेदपुर पश्चिम 348 98
[ad_2]
Source link