[ad_1]
नई दिल्ली: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले पर भारत काफी गुस्से में है. कनाडा मामले पर पीएम मोदी ने पहली बार बोला और कनाडा को खूब सुनाया. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जस्टिन ट्रूडो की सरकार को अच्छे से रगड़ा. कनाडा मामले पर एस जयशंकर ने साफ कहा कि कनाडा चरमपंथी ताकतों को जगह देता है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की थी और कहा कि हमारे राजनयिकों को डराना कायरता भरा प्रयास है.
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा ने बिना जानकारी दिये आरोप लगाने का एक पैटर्न डेवलप कर लिया है. भारतीय राजनयिकों पर निगरानी रखी जा रही है, जो अस्वीकार्य है. कनाडा में चरमपंथी ताकतों को राजनीतिक जगह दी जा रही है.
उन्होंने आगे कहा,’कनाडा के हिंदू मंदिर में कल जो हुआ वह बेहद चिंताजनक है…आपने हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और कल हमारे पीएम द्वारा व्यक्त की गई चिंता को देखा होगा. इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि हम इसे लेकर कितने गंभीर हैं.’ मंदिर पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है.
इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत कट्टरपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करता है और उम्मीद करता है कि ‘हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा.’ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में टोरंटो के उपनगर ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों का हिंदू मंदिर पर अटैक साफ दिख रहा है. उन्होंने झंडे के डंडे से वार मंदिर और मंदिर में मौजूद लोगों पर हमला किया. इस घटना ने कनाडा और भारत के बीच और सिख अलगाववादियों और भारतीय राजनयिकों के बीच तनाव बढ़ा दिया है.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा, ‘मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने की कायराना कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को कायम रखेगी.’
Tags: Canada, Canada News, EAM S Jaishankar, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 09:24 IST
[ad_2]
Source link