[ad_1]
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार बनी तो झारखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होगी। लेकिन यूसीसी के दायरे से झारखंड के आदिवासी बाहर रहेंगे। आदिवासियों की संस्कृति, परंपरा और पूजा-पाठ पर समान नागरिक संहिता का कोई प्रभाव नहीं होगा। यह
.
धालभूमगढ़ में उन्होंने कहा कि यहां माटी-बेटी और रोटी की सुरक्षा होगी। घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा। घुसपैठियों ने आदिवासी बहनों से विवाह कर जिस जमीन पर कब्जा जमाया है, वह मुक्त होगी। इसके लिए कानून बनेगा। घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी का दर्जा न मिले, पार्टी यह सुनिश्चित करेगी। झामुमो-कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। बांग्लादेशी घुसपैठ से संथाल और कोल्हान में आदिवासी आबादी में गिरावट आ रही है।
ओबीसी को हर हाल में 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा
बरकट्ठा और सिमरिया में उन्होंने कहा-भाजपा अन्य जातियों को प्रभावित किए बिना ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करेगी। कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ और विधायक के घर से 30 करोड़ रुपए कैश पकड़ा जाता है। ये रुपए गरीबों के हैं। ये गरीबों के पैसे लूट रहे हंै।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घाटशिला के धालभूमगढ़ में चुनावी सभा की। यहां से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र बाबू लाल सोरेन भाजपा प्रत्याशी हैं। चंपाई भी मंच पर मौजूद रहे।
यूसीसी पर अफवाह फैला रहा झामुमो, पर यह लागू होगा
शाह ने कहा कि यहां नक्सली सड़क नहीं बनने देते थे। शौचालय नहीं बनने देते थे। मोदी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म किया। अब कांग्रेस-झामुमो अफवाह फैला रहा है कि यूसीसी लागू होने से आदिवासियों की संस्कृति खत्म हो जाएगी। झारखंड में यूसीसी लागू होगा, पर आदिवासी इससे बाहर रहेंगे।
[ad_2]
Source link