[ad_1]
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज वोटिंग का दिन है. कुछ घंटे बाद वोटिंग शुरू होगी. कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में से अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, अमेरिका की जनता तय करेगी. इस बीच वायरल हिप्पोपोटामस (दरियाई घोड़ा) की भविष्यवाणी सामने आई है. कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में से कौन अमेरिकी चुनाव का विजेता होगा, थाईलैंड के छोटे से हिप्पोपोटामस, मू डेंग ने भविष्यवाणी कर दी है. अमेरिकी चुनाव 2024 से पहले हिप्पो मू डेंग की भविष्यवाणी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर में हिप्पो ने अपने विजेता के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को चुना है.
दरअसल, वायरल वीडियो में इंटरनेट सनसनी बेबी मू डेंग को खाने का लालच देकर पानी से बाहर बुलाया गया. बेबी हिपो यानी नन्हे दरियाई घोड़े को दो तरबूज दिए जाते हैं, जिन पर उम्मीदवारों के नाम लिखे होते हैं. वह सीधे रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के नाम वाले तरबूज की टोकरी के पास जाती है, जो तरबूज के छिलके से बनी होती है, और उसे चाव से खाती है. यह वीडियो थाईलैंड के सी राचा में खाओ खेव ओपन जू में रिकॉर्ड किया गया था.
Moo Deng, famous baby hippo, predicts Donald Trump will win the election. pic.twitter.com/UqUnRhU0Nr
— The Rabbit Hole (@TheRabbitHole84) November 4, 2024
[ad_2]
Source link