[ad_1]
रांची | मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, स्वीप कोषांग की ओर से ग्रैंड इलेक्शन कार्निवल का आयोजन मोरहाबादी मैदान में हुआ। कार्निवल के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों में शहर के लोगों ने भाग लिया। इसमें कई तरह के कार्यक्रम हुए। ह्यूमन चैन बनाकर
.
ट्रांसजेंडर मीट में वोट देने की शपथ दिलाई, डांस इवेंट भी हुए
ट्रांसजेंडर मीट में शहर के कई किन्नर शामिल हुए। असिस्टेंट कलेक्टर राजीव पांडेय ने किन्नरों को वोट देने की शपथ दिलाई। सभी ने कहा कि वे वोट देंगे और सभी को वोट देने के लिए जागरूक भी करेंगे। इसके साथ ही डांस इवेंट भी हुए, जिसमें युवाओं ने भाग लिया। लाइव बैंड परफॉर्मंेस हुए। कार्यक्रम स्थल पर फूड और गेम्स के भी स्टॉल लगे थे। जहां युवाओं ने खूब मस्ती की। क्विज का भी आयोजन हुआ और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इलेक्शन कॉर्नर भी लगे।
[ad_2]
Source link