[ad_1]
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने ली अधिकारियों की बैठक।
पंचकूला में खेल एवं युवा सशक्तिकरण राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कौशल रोजगार निगम के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को नए आईडियाज प्रयोग में लाकर योजनाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
.
अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने अपने विभागों की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत किए। राज्यमंत्री से विभाग की समस्याओं पर भी चर्चा की। जिसके बाद गौतम ने सभी अधिकारियों को समाधान करने का आश्वासन दिया।
राज्यमंत्री गौतम ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन व स्किल रोजगार मिशन पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस पर अच्छा काम करके इसे और बेहतर बनाकर उनके सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना है।
हरियाणा को भारत का नंबर वन राज्य बनाना है- राज्यमंत्री
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं पर अच्छा काम करके हमें हरियाणा को भारत का नंबर वन राज्य बनाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने अपने विभागों का संपूर्ण डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हमारें विभागों के द्वारा कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया और कितने युवाओं को रोजगार मिला और उस प्रशिक्षण से कितने युवाओं ने स्वरोजगार विकसित किए है, अगली बैठक में मुझे सही डाटा उपलब्ध करवाया जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दैरान युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्रा कुमार व हरियाणा कौशन विकास मिशन के निदेशक विवेक अग्रवाल, निदेशक रोजगार मिशन अंजू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link