[ad_1]
Mahoba News: दबंगों के अपमान से आहत महिला श्रमिक ने जहर खाकर जान दे दी। बडे़ बेटे ने ईंट-भट्ठा ठेकेदार समेत तीन लोगों पर आरोप लगाया है।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
{“_id”:”672a3248531ed83b1f02e2fa”,”slug”:”mahoba-hurt-by-insult-female-worker-committed-suicide-by-consuming-poison-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahoba: अपमान से आहत महिला श्रमिक ने जहर खाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
महोबा जिले में कोतवाली चरखारी के बम्हौरीकलां गांव में दबंगों के अपमान से आहत महिला श्रमिक ने जहर खाकर जान दे दी। लेनदेन के विवाद में बेटे को बंधक बनाए जाने पर वह आरोपियों के घर पहुंची थीं। जहां अपशब्द कहते हुए उसे अपमानित किया गया। बम्हौरीकलां गांव निवासी कौशल्या दुबे (55) अपने दो बेटों के साथ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करती थीं। सोमवार की देर शाम उन्होंने जहर खा लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सीएचसी चरखारी ले गए। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। कौशल्या के बड़े बेटे विनीत ने आरोप लगाया कि ईंट-भट्ठा ठेकेदार ने पहले काम के लिए 40 हजार रुपये दिए थे। अब 73 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। पैसे न देने पर ठेकेदार ने छोटे भाई सोनू को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। मां छोटे भाई को छुड़ाने ठेकेदार के घर गईं तो उनके साथ अभद्रता की। गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। अपमान से आहत होकर मां ने खुदकुशी कर ली। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह का कहना था कि महिला के जहर खाकर जान देने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link
© 2024 Gnews 24 Live- Sonebhadra | Website By- Cliker Studio