[ad_1]
झारखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा-एनडीए कांग्रेस का कॉपी करता है।
झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने कई योजनाएं अलग-अलग राज्यों में चलाई। जिसकी कॉपी अब बीजेपी कर रही है। कांग्रेस कर्नाटक में भाग्यलक्ष्मी योजना लेकर लाई।
.
इसकी नकल करते हुए बीजेपी ने गोगो दीदी योजना और लाडली बहना योजना जैसी योजनाएं ले आईं। भाजपा और एनडीए कांग्रेस की कॉपी करते हैं। उनकी एक भी योजना अपनी नहीं है।
उन्होंने मोदी के किए वायदों पर पर कहा कि पीएम के वादों का कद भी उनके ही जैसा जब नापो कम ही निकलता है। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत झूठ बोलते हैं। मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील के क्रम में उन्होंने यह कहा कि कांग्रेस योजनाएं लाती हैं और भाजपा उसे बंद करने में लग जाती है।
संविधान बदलने में लग जाते हैं मोदी मांडू में अपने पूरे संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जम कर तंज किया। उन्होंने कहा कि ये तो बात है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। अगर नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत मिल जाता, तो वे संविधान को अदल-बदल कर देते।
रक्षण पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ओबीसी आरक्षण की बात करते हैं। आदिवासियों की बात करते हैं पर उनके लिए करते कुछ नहीं हैं। कहा कि ओबीसी की बात करने वाले पीएम मोदी के पास साल 2022 में हेमंत सोरेन की सरकार ने एससी-एसटी के आरक्षण को बढ़ाने का प्रस्ताव पास करके भेजा था. आज भी वह प्रस्ताव राजभवन में पड़ा है।
सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर आप एससी-एसटी-ओबीसी के हितैषी हो, तो आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी क्यों नहीं करते।
[ad_2]
Source link