[ad_1]
पीएम की सुरक्षा के नाम पर रोका हेमंत का हेलिकॉप्टर
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देकर सीएम हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर को उड़ान नहीं भरने देने का मामला अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक पहुंच गया है। जेएमएम ने चिट्ठी लिख इसकी शिकायत की है।
.
अपनी चिट्ठी में जेएमएम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। जेएमएम ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दूसरी पार्टियों के स्टार प्रचारों को जिस तरह का अवसर चुनाव प्रचार में मिलता है, जनजातीय जन प्रतिनिधियों को मिलना चाहिए।
डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा
जेएमएम की चिट्ठी में जिक्र है कि हमारे स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन का चाईबासा के गुदड़ी में चार नवंबर को 1.15 बजे चुनावी सभा थी। वे इस सभा को 1.45 बजे खत्म कर सिमडेगा के बाजारटांड मैदान में होने वाली सभा में जाना था। यह सभा 2.25 बजे होनी थी। चुनाव आयोग से इस सभा की अनुमति भी मिली हुई थी।
इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी का चाईबासा कॉलेज मैदान में 2.40 बजे जनसभा था। चाईबासा से गुदड़ी की दूरी लगभग 80 किमी और गुदड़ी से सिमडेगा की दूरी लगभग 90 किमी है। हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देते हुए 150 किमी की दूरी तय करने के लिए डेढ़ घंटे तक रोका रखा।
चिट्ठी में जेएमएम ने लिखा है कि निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया था कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 50 किमी के दायरे में उड़ानवर्जित रहता है। यह 15 मिनट का होगा।
चुनाव आयोग ने समान अवसर देने की कही थी बात
जेएमएम के पत्र में इस बात का जिक्र है कि निर्वाचन आयोग की ओर से जब राजनीति दलों के साथ बैठक हुई थी तब लिखित और मौखिक रूप से यह आश्वस्त किया गया था कि प्रतिद्वंदि राजनैतिक दलों के नेताओं, प्रचारकों तथा अधिकृत उम्मीदवारों को एक समान अवसर देते हुए चुनाव कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link