[ad_1]
जोधपुर में एक विवाहिता द्वारा खुद को कुंवारी बताकर युवक के लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवती ने शादी से पहले ही अपने पति के स्थान पर युवक के नाम का आधार कार्ड बनवा लिया। इसके साथ ही युवती ने अपने बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट में भी पिता का ना
.
कुडी भगतासनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झालामंड क्षेत्र निवासी युवक की 2021 में महिला से एक कैफे में मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई, जो प्रेम में बदल गई। युवक ने जब भी शादी के लिए कहा तो महिला पढ़ाई पूरी होने के बाद का कहकर टाल देती। इस दौरान वो युवक से खर्चे लिया करती थी। 2021 में ही युवक काम के सिलसिले में बाहर चला गया। वापस अक्टूबर 2022 में आया तो महिला के बुलाने पर उसके मकान पर गया। वहां एक छोटी बच्ची थी। पूछने पर महिला ने बताया कि ये उसकी बच्ची है। युवक ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो दस्तावेज पर महिला ने अपने आधार कार्ड में पति की जगह पर उसका नाम लिखा रखा था। युवक ने बिना शादी के आधार कार्ड पर नाम लिखने का विरोध किया तो महिला उसे धमकाने लगी।
युवक ने महिला से शादी के दस्तावेज बनाने और उसके घर वालों को भी बताने का कहा। इस पर महिला ने मना कर दिया और उसकी बात टालने लगी। महिला ने युवक से बच्ची के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद युवक ने महिला से दूरियां बनाई तो रिश्तेदारों तक जाने लगी। कुछ समय पहले युवक को उसने अपने नए पते के घर पर बुलाया। वहां पर महिला के साथ एक और बच्ची और एक व्यक्ति था। पूछने पर उसने कहा कि वो उसका पति है और दोनों उनकी बेटियां हैं। महिला ने धमकी दी कि उससे बचना है तो 15 लाख रुपए दो। इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई। युवक ने बचने के लिए दो लाख रुपए दिए और वहां से निकला।
[ad_2]
Source link